चाईबासा: प्रत्येक वर्ष की तरह आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम की ओर से उरांव समुदाय का हड़बोड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया । अगहन मास के पूर्णिमा के बाद तीसरे घड़ी में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर चाईबासा क्षेत्र के समस्त उरांव समुदाय के लोग शमशान घाट में एकत्रित होकर कब्र में मृतात्माओं का आहवान कर उनके आत्मा की शांति की कामना करते है । कार्यक्रम को सफल करने के लिए समाज के समस्त लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। निर्धारित तिथि से महीने भर पूर्व से ही मसना स्थल एवं कब्र की साफ – सफाई में समाज के लोग जुट जाते है । समाज में ऐसी मान्यता हैं कि हड़बोड़ी का कार्यक्रम कर अपने-अपने मृत रिश्तेदारों की आत्माओं को शांति पहुंचाते है और उन मृत-आत्माओं का आर्शीवाद उन्हें प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उरांव समाज के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा उरांव समुदाय के महिला-पुरूषों एवं बच्चों का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में पंडाल व्यवस्था, माइक सेट, कुर्सी,टेबल एवं खीर की व्यवस्था समाज के कार्यकर्त्ता बिक्रम लकड़ा की ओर से किया गया । खिचड़ी की व्यवस्था बान टोला समाज की महिलाओं की ओर से वितरण किया गया। चाय बिस्कुट की व्यवस्था दुर्गा खलखो एवं चना, घुगनी, चाय की वितरण व्यवस्था धुमकुड़ियाकी ओर से किया गया । कार्यक्रम को अध्यक्ष संचु तिर्की, सचिव अनिल लकड़ा एवं नगर पर्षद चाईबासा कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज ने संबोधित किया. दो मिनट का मौन धारण कर हड़बोड़ी कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा खलखो ने किया।