जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती के में आदिवासी महिला पर हमला करने और उसकी बेटी को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ रहा है. भाटिया बस्ती के मुन्ना सिंह उर्फ बृजेश सिंह द्वारा सुबा सरदार तथा नाबालिक पुत्री पायल सरदार के साथ डंडा से पिटाई का एक वीडियो वायरल होने के इस मामले को लेकर आदिवासी रघुनाथ सिंह भूमि चूहाड़ सेना, बिरसा सेना एवं जोहार ग्रामीण विकास संघष समिती के अध्यक्ष महीन सरदार एवं विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा मुन्ना सिंह की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी महिला से मारपीट का मामला पहुंचेगा सीएम के पास, झामुमो ने की आजसू नेता मुन्ना की गिरफ्तारी की मांग
परिवार को की मदद
महीन सरदार द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर सहयोग राशि प्रदान कर परिवार का हाल-चाल जाना. साथ ही हाता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महिला एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट करना गंभीर मामला है. इस मामले में मुन्ना सिंह की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती हैं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. महिला गंभीर रूप से सदमे में है.
बच्ची नहीं जा रही स्कूल
बच्ची भी स्कूल जाना छोड़ दी है. मामला गंभीर है. इस मामले पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिये.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : आजसू नेता मुन्ना सिंह ने आदिवासी महिला और उसकी बेटी को लाठी से पीटा