जमशेदपुर।
परसुडीह मत्स्य विभाग कार्यालय के पीछे स्थित परसुडीह, करनडीह, टीआरएफ कालोनी, हरहरगुटटु निवासियों के कूड़ा निस्तारण स्थल को बिना किसी पूर्व निर्धारित योजना के प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग कर विगत दिनों बंद कर दिया गया. इससे उक्त क्षेत्र के निवासियों को कचरा निष्पादन की घोर समस्या उत्पन्न हो गई. विभिन्न स्थानों पर कूड़े का अंबार लग गया है, जिससे स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. अगर समय रहते इसका समाधान ना किया गया तो क्षेत्र के लोग गंभीर बीमारियों से संक्रमित हो सकते हैं.
उपरोक्त समस्या को लेकर सोमवार को जिला परिषद पूर्णिमा मलिक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया. बीडीओ ने जुगसलाई नगरपालिका से संपर्क कर संसाधनों का उपयोग कर उपरोक्त क्षेत्रों में कूड़े का निस्तारण करने की बात कही. साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए न्यूनतम राशि संग्रह कर एक उचित व्यवस्था कायम कर स्थाई समाधान निकालने का प्रयास करने का आश्वासन दिया गया. ज्ञापन सौपने वालों में जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक के साथ उत्तरी करनडीह पंचायत मुखिया सिनी सोरेन, पश्चिमी हलुदबनी पंचायत मुखिया सुमन सिरका, जिप पति मानिक मल्लिक, दिलिप भौमिक,अजय, बबला दा, सुखलाल छतर, राकेश दास, अशोक भौमिक आदि लोग उपस्थित थे.