JHARKHAND WEATHER : झारखंड के सभी जिलों में मानसूनी बारिश अपनी दस्तक दे चुका है. बारिश होने से लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं. किसान भी खेती कार्य में जुट गए हैं. सोमवार की बात करें तो मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है. पूरे झारखंड में अलग-अलग समय पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी हो रही है.
झारखंड के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से सोमवार को पूरी तरह से राहत मिल गई है. सोमवार की सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं और जगह-जगह पर बारिश भी हो रही है. बारिश के कारण काम-काजी लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन उनके चेहरे भी खिले हुए थे.
रेनकोट पहनकर घर से निकले लोग
बारिश की वजह से सोमवार को काम-काजी लोग घर से रेनकोट पहनकर ही बाहर निकले. रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया है. सुबह से ही कूलर और एसी की जरूरत नहीं पड़ रही है.