JHARKHAND NEWS :झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने मंगलवार को बैठक कर झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू करवाने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में साफ कहा गया है कि इसको लेकर संताली, हो, कुड़ुख, मुंडारी, खड़िया समेत सभी जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों की नियुक्ति समय पर की जाए.
सीएम चंपाई सोरेन ने बैठक में विभाग के संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई प्रारंभिक कक्षाओं से ही शुरू होनी चाहिए. इसके लिए जो भी विभागीय प्रक्रियाएं हैं उसे समय रहते पूरा करने को कहा. बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाती व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा, सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.