सरायकेला : राजनगर कुमड़ाशोल के पास सोमवार की सुबह 8 बजे चाईबासा से आ रही पिकअप वैन (जेएच 05सीआर- 2944) और ठीक उसके सामने से तेज गति से आ रही कार (जेएच 05 बीएम- 8466) अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी. घटना में कार पर सवार तीन लोग घायल हो गये, जबकि पिकअप वैन चालक भी गंभीर रूप से घायल है.
चक्रधरपुर से एक साबुन लदा पिकअप राजनगर की तरफ जा रहा था. वहीं जमशेदपुर की ओर से तेज गति से आ रही कार दाहिनी ओर अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकराते हुए सीधे खेत मे पलट गई. कार पर पति-पत्नी और चालक सवार था. सभी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
वैन में ही फंस गया था चालक
घटना में पिकअप वैन चालक गाड़ी में ही फंस गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
साबुन-डिटर्जेंट पाउडर लेकर भागे ग्रामीण
घटना की जानकारी पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने वैन चालक की मदद करने की बजाए साबुन और डिटर्जेंट पाउडर लेकर वहां से भाग गये. बताया जा रहा है कि वैन पर कीमती साबुन और डिटर्जेंट पाउडर लोग था.