आदित्यपुर : कोल्हान मजदूर यूनियन की ओर से 4 फरवरी को आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में पिकनिक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी यूनियन के संयोजक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने आदित्यपुर स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि पिकनिक में मजदूरों का महाजुटान हजारों की संख्या में होगा. साथ ही पिकनिक में बीएमएस, इंटक, सीटू, हिंद महासभा आदि के नेता भी मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : ईचागढ़ का चौतरफा विकास लक्ष्य- बोले पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, संगठन की मजबूती पर जोर
मजदूर रखेंगे अपनी समस्या
पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि पिकनिक में मजदूर अपनी समस्याओं को रखने का काम करेंगे. मजदूरों की समस्या को सुनने के बाद इसको लेकर कंपनी प्रबंधक से बात कर समस्या का समाधान करने का भी काम किया जाएगा.
प्रदूषण फैला रही है कंपनियां
औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अमलगम, नीलांचल, कोहिनूर आदि कंपनियां प्रदूषण फैला रही है. इसकी जानकारी सभी को है. कंपनी के मैनेजमेंट को भी इसको लेकर आगाह किया जाएगा.
फरवरी या मार्च में मजदूरों का होगा सेमिनार
प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि मजदूरों की समस्या को लेकर ही फरवरी या मार्च महिने में सेमिनार भी किया जाएगा. सेमिनार में उप-श्रमायुक्त, लेबर के साथ-साथ मैनेजमेंट के लोग और ट्रेड यूनियन के लोग भी शामिल होंगे.
खरकई से कांड्रा तक बनाएंगे मानव श्रृंखला
यूनियन के संयोजक अरविंद सिंह ने कहा कि अगर सेमिनार के बाद भी मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो मजदूरों की एकता का प्रदर्शन करते हुए खरकई से लेकर कांड्रा तक मानव श्रृंखला बनाया जाएगा.
