चाईबासा : चाईबासा मुख्य शहर में गुरूवार को डीआईजी राजीव रंजन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया और लोगों के बीच मास्क का वितरण कर लोगों को कोरोना से बचने की अपील की. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा जारी कोविड19 के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस भी अब लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। शहर के चौक चौराहों से लेकर विभिन्न गली-मुहल्लों का दौरा कर डीआईजी ने मास्क का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ चाईबासा एसडीओ, एसडीपीओ, थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान के बल मौजूद थे। डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को भी दिशा-निर्देश दिया की कैसे लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करना है। डीआईजी राजीव रंजन ने बताया की कोरोना वायरस पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा ताकतवर बनकर वापस आया है। इससे संक्रमित होने पर लोगों का बचना मुश्किल होता जा रहा है। हाल के दिनों में इससे संक्रमित लोगों में मृत्यु दर की संख्या भी बढ़ रही है।
मौजूदा दौरा में आ रहे आंकड़े चिंताजनक
जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह चिंताजनक है। देश के हर एक नागरिक को कोरना से खुद को बचाना है। साथ ही अपने परिवार और समाज को भी बचाना है। बहरहाल कहा जा सकता है की फ़िलहाल प्रशासन आम लोगों से हाथ जोड़ विनती कर रही है। जुरमाना लगा रही है। हालात नहीं सुधरे तो सरकार बड़े और कड़े फैसले लेगी।