जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार पिंटू सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज कर आज जेल भेज दिया है. इसका खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता में किया. गिरफ्तार आरोपी जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल मैदान में कोई व्यक्ति हथियार लेकर बैठा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया. उसके पास से एक पिस्टल और एक स्कूटी भी बरामद किया गया है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम, जुगसाई थाना प्रभारी, एसआई गौतम कुमार, कुमार सुमित यादव, सुमित लकड़ा, हवलदार कुंदन राम, वासुदेव महतो, गृहरक्षक बिहारी मिश्रा आदि शामिल थे.