जमशेदपुर : बागबेड़ा के बाजार टोला में पाइप-लाइन बिछाने और मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से संबंधित अधिकारियों को अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया था। उसके बाद ही इस दिशा में पहल की जा रही है।
सुबोध झा व कृष्णा पात्रो ने करवा रहे कार्य
विभाग की ओर से जब कर्मचारियों को बाजार टोला में भेजा गया, तब मौके पर सुबोध झा और कृष्णा पात्रो भी मौजूद थे। दोनों के कहने पर ही वहां पर काम शुरू कराया गया। पाइप-लाइन का काम पूरे हरहरगुट्टू ईलाके में बिछाने का काम किया जाएगा।
हरहरगुट्टू के लोग हैं हर्षित
हरहरगुट्टू ईलाके में भी पाइप-लाइन के माध्यम से पानी की सुविधा मिलने की सूचना से ही हरहरगुट्टू के लोग हर्षित हैं। इस ईलाके में पानी की घोर किल्लत है। उंचाई क्षेत्र में यह ईलाका होने के कारण गर्मी के आते ही यहां जलसंकट गहरा जाता है।