जमशेदपुर।
झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन की कार से लाइसेंसी पिस्टल व 50 हजार रुपये की चोरी होने की घटना ने बिष्टुपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है. घटना बुधवार की रात की है. घटना के समय बाबूलाल सोरेन ने बिष्टुपुर राम मंदिर सड़क के उसपार कार को पार्क किया था. जब वे अपना काम निबटाकर वापस लौटे तब देखा कि कार के भीतर से लाइसेंसी पिस्टल और नकद 50 हजार रुपये की चोरी हो गयी है. इसके बाद उन्होंने घटना की लिखित शिकायत बिष्टुपुर थाने में जाकर की. बाबूलाल सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले के थाना गम्हरिया, जिलिंगगोड़ा गांव के रहने वाले हैं. बिष्टुपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया है कि वह अपने निजी काम से बिष्टुपुर गये हुये थे. उन्होंने अपनी कार को शाम 4.30 बजे राम मंदिर के निकट पार्क किया था. वे रात 9.55 बजे अपना काम निबटाकर कार के पास पहुंचे थे. इस बीच कार का दरवाजा खोलने पर देखा कि नकद 50 हजार रुपये और एक लाइसेंसी पिस्टल गायब है. बाबूलाल ने जिस तरह की प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसमें कहा गया है कि कार का शीशा टूटा नहीं है. अब बिना कार का शीशा टूटे हुये ही कैसे रुपये की चोरी हो गयी, इसकी जांच पुलिस कर रही है. बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.