Ashok Kumar
जमशेदपुर : आम तौर पर हर किसी को घर जमाई बनना रास नहीं आता है. कुछ इसी तरह के एक मामले में मायका पक्ष के लोगों ने ललीत प्रधान की पिटायी कर बेसुध कर दिया और घर से 1.50 लाख रुपये लूट लिया. इसके बाद हत्या करने की नीयत से ललीत को बोलेरो कार से अगवा कर लिया गया. इसके बाद एमजीएम अस्पताल के पास उसे फेंककर आरोपी फरार हो गये. घटना के बाद ललीत का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिलेश से कम क्रेज नहीं है गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का
15 दिनों से मायका में नया मकान में रह रही है पत्नी
इधर घटना के बारे में बताया गया कि ललीत प्रधान की पत्नी इती प्रधान 15 दिनों ने इंद्रानगर में बनाये गये नये मकान में अपने मायका में रह रही है. इधर इती ने ललीत से कहा कि वह भी इसी मकान में रहे और बेकरी की दुकान भी खोल ले. इसका विरोध ललीत ने किया था.
पत्नी-साला व अन्य ने किया हमला
ललीत प्रधान पर रविवार की सुबह 9 बजे पत्नी इती प्रधान, साला कार्तिक, गणेश, चचेरा साला भोंदु व 20-25 अन्य युवकों ने किशोरीनगर आवास पर हमला कर दिया. हमले के दौरान घर में रखे 1.50 लाख रुपये लूट लिये. इस बीच टीवी, फ्रीज, सोफासेट और एसी भी उठाकर आरोपी लेकर चले गये. कमरे में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
फोन कर पूछा खपा दें क्या
इधर ललीत का कहना है कि उसकी हत्या कर देने की पूरी योजना बनायी गयी थी. कार से अगवा करने के दौरान एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर पूछा था डिमना में ले जाकर ललीत को खपा दे क्या. लेकिन जवाब मिला कि ऐसा नहीं करना है. इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल के सामने दो घंटे के बाद सुबह 11 बजे उसे अधमरा अवस्था में फेंक दिया गया. इसके बाद लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. इसके पहले ललीत को लेकर एसएसपी ऑफिस गये थे, लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण वे वापस अस्पताल मे चले आये. अस्पताल के बाद मामला थाने तक पहुंचेगा.
बंटी की चापड़ उसी को लगी
इस बीच बंटी कोहली ने ललीत प्रधान पर चापड़ चलाया था, लेकिन बचाव के दौरान उल्टे में उसी के गाल पर चापड़ लग गयी. ललीता के दो बच्चे हैं. एक 14 साल का और दूसरा 5 साल का. ललीत का कहना है कि पत्नी फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाती है. पत्नी ने कहा था कि वह बैंक ऑफ इंडिया से 12 लाख लोन लेने वाली है. पैसा पति से भरने के लिये कहा था.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर स्टेशन पार्किंग : दो दशक पहले बन्ना गुप्ता-उपेंद्र सिंह के विवाद में गयी थी टेंपो चालक की जान