सरायकेला-खरसावां : आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम “गाछ रोपा हमदुमि” के तहत सोमवार को गड़ाम थान में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कुकड़ू प्रखंड कमेटी ने कोषाध्यक्ष शशिभूषण महतो के नेतृत्व में दुर्गा महतो के सहयोग से साल के पौधे लगाये गये। 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा प्रदेश स्तरीय गूगल मीट के माध्यम से पहले चरण में 20 जून से 16 जुलाई तक जाहिरा/सारना/गड़ाम/बड़ाम थान में साल, महुल, बड़, नीम और आखड़ा परिसर में करम, आम, पिआल, कुसुम आदि के पौधे लगाने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत राज्य भर में संगठन द्वारा इस अभियान को जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुकड़ू प्रखंड कमेटी की ओर से भी अभियान को सफल बनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। आदिवासी कुड़मी समाज के प्रकाश महतो ने बताया की क्षेत्र के सभी गड़ाम थान, जाहीरा आदि धर्म स्थलों पर 5-5 साल पौधा लगाया जा रहा है । प्राकृतिक संरक्षण के लिए आगे भी पौधरोपण कार्यक्रम जारी रहेगा और अन्य समाज को भी आगे आकर पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।