जमशेदपुर : डंगुवापोसी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईओडब्ल्यू रणजीत कुमार ने अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने विभागीय कर्मचारियों को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया और सभी को शपथ दिलाई। सभी पर्यावरण के संरक्षण में अपनी यथोचित भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर सिंकू मंडल और मेंस कांग्रेस डंगुवापोसी शाखा के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार भी उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने भी पौधारोपण किया।