पूर्वी सिंहभूम : त्याग, तपस्या एवं बलिदान का महापर्व ईद पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हल्दीपोखर, गंगाडीह, पोटका आदि मस्जिदों में सुबह 7.30 बजे से नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. आपस के गिले-शिकवे को भुलाकर सभी ने भाईचारे का संदेश दिया.
मौके पर बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी पहुंचे हुए थे. उन्होंने मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की बधाई देते हुए 25 मई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को लेकर संकल्प दिलाया गया. सभी को जागरुक करते हुए मतदान के इस महापर्व में भाग लेने का आह्वान किया.
थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने क्या कहा
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है कि हमसब शांति-व्यवस्था कायम रखते हुए आपसी भाईचारगी के साथ पर्व त्यौहार मनाएं और आप एक स्वच्छ वातावरण बनाने में पुलिस की मदद करें.
तोहफा है ईद- अनवर अली
अनवर अली ने कहा कि ईद 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद अल्लाह ताला द्वारा मुस्लिम धर्मावलंबियों को तोहफा के तौर मिलता है. से हमसब मिलकर आपसी मेल-जोल बनाकर भाईचारगी के साथ मनाएं. ईद त्याग, तपस्या और बलिदान का पर्व है. सभी खुशी-खुशी ईद मनाएं और प्यार बांटे.