रांची : लगातार 8 दिनों तक एनआइए की ओर से की गयी पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआइए की कोर्ट में मंगलवार को पेश किया गया. इसके बाद एनआईए की विशेष अदालत ने दिनेश गोप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दिनेश की निशानदेही पर कई कारतुस भी बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ें : … और दुर्घटना के बाद घिर गये सिदगोड़ा थानेदार
21 मई को हुई थी गिरफ्तारी
21 मई 2023 को दिनेश गोप को गिरफ्तार किया गया था. एनआइए और झारखंड पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए जाने के बाद दिनेश गोप को एनआईए की ओर से विशेष कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद पूछताछ के लिए कोर्ट ने दिनेश गोप को 8 दिनों का रिमांड किया था. रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर बरामद गोलियों को भी एनआइए की ओर से कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. 8 दिनों की रिमांड पर दिनेश गोप की निशानदेही पर गुमला, सिमडेगा और खूंटी इलाके से सैकड़ों कारतूस बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ 3 को दबोचा