जमशेदपुर।+
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर
जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का
निर्माण किया जाना है। पहले चरण में दिनांक-23.12.2021 को लॉटरी के माध्यम से कुल 3836 लाभुकों को आवास का
आवंटन किया गया तथा दूसरे चरण में दिनांक 29.09.2022 को कुल 852 लाभार्थी का आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्व
सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा बिरसा मुंडा टाउन हॉल परिसर में Randomise इलेक्ट्रॉनिक
प्रणाली के माध्यम से किया गया। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा लोन लेने
के लिए इक्छुक लाभुकों की एक बैठक सभी संबंधित बैंको के पदाधिकारीयों के साथ कार्यालय के सभागार मे की गयी,
जिसमे कैनरा बैंक द्वारा कुल 20 लाभुकों को लोन sanction किया गया, विशेष पधाधिकारी द्वारा सभी लाभुकों से लोन
लेने से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी, तथा ससमय आने वाले किश्तों को जमा करने का निदेश दिया गया ताकि
ससमय योजना पूर्ण किया जा सके, साथ ही लोन से संबंधित अगली बैठक परियोजना स्थल पर करने का निदेश दिया
ताकि लाभुकों को अपने घर के निर्माण मे प्रयोग हो रहे सामग्रि की जानकारी मिल सकेl
लोन मुहैया कराने के लिए कौन कौन से बैंक हुए शामिल है – केनरा बैंक, एच०डी०एफ०सी० बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक तथा इंडियन बैंक, बैठक मे मुख्य रूप से आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, सभी बैंक शाखा के प्रबंधक, लाभुक गन,पी०एम०सी० इत्यादि शामिल थे