Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से खासमहल स्थित सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश के एम्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही इस प्लांट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, जिला उपायुक्त सूरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, निदेशक डीआरडीए, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित रहे। इस मौके पर माननीय सांसद जमशेदपुर विधुत वरण महतो द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काटते हुए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। यहाँ सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज पूरे देश में 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया है। लगभग 93 करोड़ देशवासियों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है साथ ही सभी देशवासियों के जल्द टीकाकरण का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पहले दो लहर में जिस तरह की चुनौती हमारे सामने थी उसे देखते हुए चिकित्सीय सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर में जान माल का नुकसान नहीं हो।