चाईबासा :चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित पीएम मोदी की चुनावी सभा में वे कोल्हान और खूंटी की जनता को जगाकर गए हैं. पीएम मोदी ने गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा को भारी मतों से जीत जिलाने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से स्पष्ट कहा कि भाजपा को क्यों वोट देना है. मोदी की गारंटी और विकास के लिए वोट देना है. झारखंड में भाजपा की ओर से बहुत कुछ किया गया और आगे चलकर भी किया जाएगा.
जनसभा में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह हुए शामिल
पीएम मोदी की चुनावी जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह भी शामिल हुए. पीएम मोदी सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा और खूंटी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. मौके पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता अमर बाउरी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत अन्य नेता मौजूद थे.
उमड़ पड़ी थी लोगों की भीड़
पीएम मोदी की जनसभा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोगों के लिए बैठने की जगह भी कम पड़ गई थी. जितने लोग बैठे हुए थे उसके 10 गुना ज्यादा भीड़ बाहर लगी हुई थी. लोग पीएम मोदी को देखने और उनकी बातों को सुनने के लिए आतुर दिखे.
इंडी गठबंधन निशाने पर
चुनावी सभा में पीएम मोदी के निशाने पर इंडी गठबंधन रहा. उन्होंने लोगों से साफ कहा कि इंडी गठबंधन दिल्ली में सरकार इसलिए बनाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें देश को लूटना है. वे चोरों को संरक्षण दिए हुए हैं. वे चोरों की जांच नहीं करवाना चाहते हैं बल्कि आम लोगों की संपत्ति की जांच करवाना चाहते हैं.