Home » नमो भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
नमो भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
छह कोच वाली ट्रेन फिलहाल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो के बीच ही चलेगी. इसके बाद बाकी का काम पूरा होने के बाद ट्रेन 82 किमी. तक चलेगी. यह देश की पहली ट्रेन है जो 160 किमी. की रफ्तार पर चलेगी. ट्रेन की बनावट बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह ही है. आम यात्री ट्रेन का लाभ 21 अक्टूबर से ले सकते हैं.
DELHI NEWS : देश को पहली बार नमो भारत ट्रेन मिली है. इस ट्रेन को शुक्रवार को पीएम मोदी ने गाजियाबाद स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही पीएम मोदी ने ट्रेन पर यात्रा भी की. इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी ट्रेन में बातचीत की. मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आदि मौजूद थे.
160 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन पर दिल्ली से मेरठ की यात्रा मात्र एक घंटे में ही यात्री कर सकते हैं. फिलहाल ट्रेन को 17 किलोमीटर तक ही पांच स्टेशनों के बीच शुरू की गई है.