रांची : राजधानी रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत और सेना से रिटायर्ड कर्नल रोहित चौधरी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी पर हमला बोला. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमले के बाजीगर हैं. प्रधानमंत्री रोटी बेटी माटी की बात करते हैं लेकिन झारखंड में रोटी के साथ वो गाय और बोटी की बात करने लगते हैं. प्रधानमंत्री जब बेटी की बात करते हैं तब वह मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा का जिक्र नहीं करते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब माटी की बात करते हैं तब झारखंड में सीएनटी और एसपीटी की सुरक्षा का जिक्र नहीं करते हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है वहीं दूसरी वह कहते हैं कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए सीधे तौर पर देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री जिम्मेवार हैं.
आरक्षण 27 से 14 फीसद क्यों कर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी के अधिकारों की बात करते हैं वही झारखंड में जब डबल इंजन की सरकार थी तब यहां ओबीसी के आरक्षण को 27% से घटकर 14% कर दिया गया. आदिवासी अस्मिता की बात करते हैं लेकिन सरना धर्म कोड को लागू करने के संबंध में वे कुछ नहीं बोलते हैं. संसद भवन के उद्घाटन में देश की राष्ट्रपति और आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को वह निमंत्रण देना भूल जाते हैं. सांसद ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से कॉर्पोरेट घरानों की सरकार है. झारखंड गंगा जमुनी तहजीब से चलने वाला राज्य है. यहां एनआरसी नहीं बल्कि सीएनटी और एसपीटी से राज्य चलेगा.
रिटायर कर्नल रोहित चौधरी ने क्या कहा
संवाददाता सम्मेलन के दौरान सेना से रिटायर कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि बांटोगे तो काटोगे का नारा देने वाली भाजपा की सरकार ने सेना को भी बांट दिया है. अग्नि वीर योजना के कारण सेना अब बंट गई है. उन्होंने कहा कि देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा आप पहले की अपेक्षा और सुरक्षित हो गई है. कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर भी सरकार ने सेना को ठगने का काम किया है.