पूर्वी सिंहभूम : पीएम मोदी की ओर से हल्दीपोखर स्टेशन पर 85 हजार करोड़ से भी ज्यादा की रेल परियोजनाओं का मंगलवार को शिलान्यास और लोकार्पण ऑनलाइन किया गया. इसके तहत माल कार्यालय और रेलवे साइडिंग का भी लोकार्पण किया गया. हल्दीपोखर स्टेशन को हाई लेवल प्लेटफार्म बनाने का कार्य किया जा रहा है. रेलवे साइडिंग से 30 रेक माल का लोडिंग और अनलोडिंग किया जा रहा है.
ऑनलाइन लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण हल्दीपोखर स्टेशन में भी किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मेनका सरदार के अलावा पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज, दुलाल मुखर्जी, जमीला दे, रेलवे के एएल राय असिस्टेंट स्पेशल मैनेजर और रेल कर्मचारी मौजूद थे.
स्टेशन विकसित होने के साथ मिलेंगे रोजगार के अवसर
हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन को विकसित किए जाने के साथ-साथ यहां पर रोजगार के भी अवसर खुलेंगे. रेल यात्रियों को हाई क्लास की सुविधाएं मिलने लगेगी.
बिना टिकट वाला है स्टेशन- देवी
मुखिया देवी कुमारी ने कहा कि हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर बादामपहाड़-राउरकेला ट्रेन का ठहराव होता है. लेकिन रेल टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री डर-डर कर बिना टिकट के ही ट्रेन पर यात्रा करने को विवश हो रहे हैं. यात्री दूसरे स्टेशन पर टिकट कटवाने को भी मजबूर हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे साइडिंग में पॉल्यूशन कंट्रोल में रखना चाहिए.
चार यात्री ट्रेनों का हो रहा है परिचालन
असिस्टेंट स्पेशल मैनेजर एएल राय ने कहा कि हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर हाई लेवल का प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है. इस स्टेशन से चार ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं माल गोदाम के अलावा रेलवे साइडिंग को विकसित भी किया जा रहा है.