रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के मौके पर खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले धरती आबा की जन्मस्थली खूंटी के उलीहातू गए. यहां पीएम मोदी ने धरती आबा को नमन किया और बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात की. बाद में खूंटी के बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित समारोह में शामिल हुए.
पीएम मोदी ने राज्य स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की शुभकामनाएं लोगों को दी. उन्होंने झारखंड समेत देश के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया. उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। भगवान बिरसा मुंडा की धरती से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की.
किसानों को 15वीं किस्त
पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 15वीं किस्त के तहत 8 हजार करोड़ की राशि किसानों के लिए जारी की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने हटिया-पकरा सेक्शन, ताल्गारिया-बोकारो सेक्शन और जरंगड़ी-पतरातू सेक्शन के दोहरीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित किया. शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में बने आईआईएम के स्थाई परिसर का और धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम के नए छात्रावास का उद्घाटन किया.
कई फोरलेन परियोजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने बोकारो में पेट्रोलियम तेल और लुब्रिकेंट डिपो का भी उद्घाटन किया. खूंटी से कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें एनएच-133 के महागामा-हंसडीहा खंड को फोरलेन करने की परियोजना, एनएच 114 ए बासुकीनाथ-देवघर खंड को फोरलेन करने की परियोजना, केडीएच पूर्णदीह कोल हैंडलिंग प्लांट और ट्रिपल आईटी रांची के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन का शिलान्यास भी किया.
आदिवासी बहुल राज्य है झारखंड- सीएम
खूंटी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है. मुझे आदिवासी होने का गर्व है. झारखंड वीरों की धरती रही है. दुर्भाग्य है कि इतिहासकारों ने यहां के शहीदों को उचित जगह नहीं दी. सीएम ने कहा कि आज चांद की ओर बढ़ने की तैयारी हो रही है, लेकिन आज भी समाज के अंदर अमीरी-गरीबी का अंतर नहीं पट पाया है.
ये भी थे मौजूद
इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे.