रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के मौके पर खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले धरती आबा की जन्मस्थली खूंटी के उलीहातू गए. यहां पीएम मोदी ने धरती आबा को नमन किया और बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात की. बाद में खूंटी के बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित समारोह में शामिल हुए.
