JHARKHAND NEWS : पीएम मोदी शुक्रवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका कार्यक्रम दिन के 3 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन वे शाम 5 बजे तक पहुंचेंगे. इसके बाद उनका रांची में शाम 6 बजे से रोड-शो का भी कार्यक्रम होगा.
पीएम मोदी शनिवार को भी झारखंड में ही रहेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को वे पलामू के चियांकी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गुमला के सिसई में भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव के पक्ष में जनसभा कर चुनावी माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.
उत्साहित हैं भाजपाई
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर झारखंड के भाजपाई खासा उत्साहित हैं. उन्हें लगता है कि जहां पिछली बार की चुनाव में एनडीए गठबंधन को 13 सीटें हाथ लगी थी. इस बार पूरी सीट पर ही कब्जा करने की तैयारी है.
चाईबासा में गीता कोड़ा के पक्ष में बनेगा माहौल
कांग्रेस से सांसद रहीं गीता कोड़ा ने हाल में ही भाजपा का दामन थामा है. हर हाल में यह सीट भी भाजपा की ओर से जीतने का लक्ष्य रखा गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को मद्देनजर विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिया गया है.