RANCHI NEWS : पीएम मोदी पहले झारखंड स्थापना दिवस पर रांची आनेवाले थे, लेकिन अब उनके कार्यक्रमों में थोड़ा फेर-बदल किया गया है. वे 14 नवंबर को ही रांची पहुंचेंगे. दो दिनों तक वे रांची में ही रहेंगे. उनके आगमन और कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा रही है.
पीएम मोदी 14 नवंबर की शाम को ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे. इस बीच वे राजभवन में विश्राम करेंगे. इसके बाद स्थापना दिवस के दिन उनके कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू होगा.
कहां-कहां है कार्यक्रम
पीएम मोदी 15 नवंबर की सुबह भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान जाएंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से खुंटी पहुंचेंगे. यहां वे बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके तत्काल बाद बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलीहातू पहुंचेंगे.
ट्राइबल प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन
यहां पर वे ट्राइबल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. वे बिरसा मुंडा की धरती से भारत संकल्प यात्रा की भी शुरूआत करेंगे. शार्ट फिल्म और पोर्टल की भी लॉन्चिंग करेंगे. इसके बाद वे सीधे रांची पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए कूच कर जाएंगे.