जमशेदपुर : पीएम मोदी 19 मई को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला मऊभंडार मैदान में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आने वाले हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. इसके लिए 7 आइपीएस और 2500 जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. झारखंड जगुआर के अलावा जैप को भी लगाया गया है. कार्यक्रम के एक दिन पहले एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग पहुंचे और सुरक्षा का जाएजा लिया.
पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर आस-पास के गांवों में नक्सल ऑपरेशन भी शनिवार को चलाया गया. इस बीच पुलिस गांवों में गई और लोगों की विस्तृत जानकारी भी ली. इस बीच गांव के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
सभास्थल पर पैदल ही जाएंगे लोग
पीएम मोदी की सभास्थल पर पहुंचने के लिए लोगों को पैदल ही जाना पड़ेगा. वाहनों की बात करें तो दाहीगोड़ा सर्कस मैदान और चुनुडीह मैदान में ही रोक दिया जाएगा. इसके बाद लोग वहां से पैदल ही जा सकेंगे.
सुबह 11 बजे से शुरु होगी सभा
पीएम मोदी की सभा 19 मई की सुबह 11 बजे से शुरु होगी. यह सभा मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में होगी. पीएम का आगमन जिस रास्ते से होगा उस रास्ते को भी तीनों दिनों से दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है. रातों रात जर्जर सड़कों को दुरूस्त किया जा रहा है. सभा के एक दिन पहले ही एसपीजी की ओर से मॉक ड्रिल भी किया गया. मॉक ड्रिल में 10 कार शामिल थी. इसमें से एक कार में खुद पीएम मोदी रहेंगे.