जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में 23-24 मार्च को प्रमंडल स्तरीय ‘PMFME महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. गोपाल मैदान में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग, नियोजन और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव की ओर से किया जाएगा. इसी क्रम में जिले के डीसी अनन्य मित्तल और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान की ओर से तैयारियों का जायजा लिया गया. मौके पर डीआईसी के जीएम रवि शंकर प्रसाद, डीटीओ धनंजय व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
व्यवस्था की ली गई जानकारी
मंच निर्माण, पंडाल, आंगतुकों के बैठने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुगम यातायात व्यवस्था, स्टॉल निर्माण तथा विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी
डीसी ने कहा कि प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पीएमएफएमई के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वित्त पोषित इकाइयों की ओर से अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने की पहल
आयोजन का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में असंगठित रूप से कार्य कर रहे छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना है. पीएमएफएमई की मदद से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्तीय, तकनीकी और व्यवसायिक सहायता दी जाती है. यह योजना खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को विकसित करने, उनका विस्तार करने और उनका उन्नयन करने में मदद करती है.