जमशेदपुर : पटमदा का उप-डाकघर में प्वाइंट ऑफ सेल एप्प महीने भर से नहीं खुलने से चिट्ठी भेजने और पैसा जमा करने और निकासी करने का काम बंद हो गया है। अन्य विकल्प तलाश कर किसी तरह जनता को सेवा दे रहे उप डाकपाल। उप डाकपाल अरुण कुमार ने बताया कि पोस्टल डिपार्टमेंट का ये एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं जिसके सहारे पोस्टल विभाग का सभी काम संचालित होता है। पटमदा उप-डाकघर के भरोसे कई कार्यालयों का पत्र पहुंचाने ओर भेजने का काम चलता है।विभाग को पंद्रह दिन पहले सूचित किया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।