चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के टोन्टो थाना अंतर्गत रेंगड़ाहातु जंगल के पास भाकपा माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट से बेकसूर मासूम बच्चे की हुई मौत पर पुलिस प्रशासन ने गहरी संवेदना और दुःख प्रकट किया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर दस हजार रूपये का सहायता राशी प्रदान किया है. कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए मौत के बारूद की चपेट में आकर अब तक 9 निर्दोष ग्रामीणों की जान जा चुकी है. जिसमें बच्चे बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं. यहां तक की बेजुबान जानवर मवेशी भी नक्सलियों के बम की चपेट में आकर जंगल में अपनी जान गंवा रहे हैं. दर्जनभर से ज्यादा सुरक्षाबलों के जवान भी नक्सलियों के बम विस्फोट की चपेट में आकर घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : रेलवे कॉलोनी क्वार्टर से 20 लाख के गहने और नगदी की चोरी, चोरों ने तीन कप चाय भी बनाकर पी
नक्सलियों के बिछाए आईईडी में नौ ग्रामीणों की हो चुकी है मौत
मालूम रहे की पुलिस एवं सुरक्षा बलों के द्वारा कोल्हान जंगल में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को रोकने के लिए नक्सलियों ने पूरे जंगल में आईडी बम प्लांट कर रखा है. जिसकी चपेट में आकर निर्दोष ग्रामीणों की जान जा रही है. नक्सलियों के बम की चपेट में आकर हुई बच्चे की मौत पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर गहरी संवेदना और दुःख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है की ग्रामीणों को टारगेट कर शिकार बनाना नक्सलियों का यह एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेगा. बता दें की गुरुवार की शाम नक्सलियों के बम विस्फोट में 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद चाईबासा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे का शव ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकालकर सदर अस्पताल चाईबासा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : तालाब जीर्णोधार योजना में अड़ंगा डालने वालों पर होगा सरकारी काम में बाधा डालने का केस