Ashok Kumar
जमशेदपुर : भाजपा विधायक दल के नेता सह राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने भाजपा नेता अभय सिंह से जेल में मिलकर बाहर आने के बाद कहा कि जिस तरह की जानकारियों उन्हें शहर में आने के बाद मिली है उससे तो साफ लग रहा है कि जमशेदपुर की पुलिस-प्रशासन गुंडागर्दी कर रही है. जिन गुंडों को जेल में बंद करना चाहिये था, उन्हें बाहर छोड़ दिया है और निर्दोष लोगों को ही जेल में बंद कर दिया है. अभय सिंह का कदमा मामले में दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. अधिवक्ता चंदन ओझा ते आनेदन लिखने के लिये गये हुये थे जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबूलाल पहुंचे शहर, गरमाने लगी राजनीति
षडयंत्र के तहत अभय सिंह को फंसाया गया
बाबूलाल मरांडी ने बातचीत में कहा कि अभय सिंह को एक षडयंत्र के तहत कदमा प्रकरण में फंसाने का काम किया गया है. समाज का नेतृत्व करनेवाले को बेवजह जेल भेजा गया है. शास्त्रीनगर में 8 अप्रैल की शाम को झंडा में मांस बांधा गया था. लोग आक्रोशित थे. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था. दूसरे दिन शाम 6 बजे लोग बैठक कर रहे थे. इस बीच अचानक से एक हजार की संख्या में आये दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थर बरसाये.
पुलिस प्रशासन दोषी है
बाबूलाल मरांडी ने कदमा प्रकरण में कहा है कि पूर तरह से पुलिस प्रशासन ही दोषी है. कायदे से दूसरे समुदाय के लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिये थी, जिन्होंने बैठक में आकर पत्थर बरसाये. घरों से पत्थर फेंकने का काम किया जा रहा था. हर्वे-हथियार के साथ लोग पहुंचे हुये थे. सौहार्द बिगड़ गया. हिन्दुओं के पर्व में झगड़े और मारपीट होते हैं. माहौल बिगाड़ा जाता है. बेवजह ऐसा किया जाता है. रामनवमी, शिवरात्रि और सरस्वती माता की प्रतीमा का विर्सजन का समय हो. एंटी सोशल एलिमेंट राज्य के लिये घातक है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अभय को जेल भेज जिला प्रशासन ने विलेन का काम किया- बाबूलाल