चाईबासा : टोंटो थाना क्षेत्र के सेरमसाई गांव में पांच लोगों की हत्या के मामले में चाईबासा पुलिस ने ओर दो आरोपियों को गिरफ्तार करके बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है। इसमें पाईकेराई उजिया और जमादार लागुरी को पुलिस ने टोंटो के बायहातु गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ अवशेषों को भी बरामद किया है। इसकी जानकारी एसपी अजय लिंडा ने बुधवार को प्रेसवार्ता करके दी।
पूर्व में इन्हें भेजा गया था जेल
सामू गागराई, चुंगी लागुरी, माड़की मानकेराय, टोपरीया लागुरी, सोनाराम सिंकू, मार्टम उर्फ बोचे, टुरके उर्फ पुनु सिंकू, मंगल हेस्सा, बुधन हेस्सा और टुरी लागुरी को पूर्व में जेल भेजा गया था।
ये था मामला
टोंटो सेरमसाई की रहने वाली नानीका हेस्सा के बयान पर पुलिस ने 27 सितंबर को मामला दर्ज किया था। नानीका का भतीजा कैरा लागुरी, उसकी पत्नी टुरी उर्फ मेंजो उर्फ टुंपी लागुरी और उसके तीन बच्चे पांच माह से लापता थे। पुलिस पर दबाव बनाने और आंदोलन करने के बाद पुलिस ने माम ले को गंभीरता से लिया था और 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। पुलिस अबतक कुल 12 को जेल भेज चुकी है।