गम्हरिया : गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर फाटक के पास रेलवे के थर्ड लाइन में पोल संख्या 262/33Aएवं 263/1A के बीच महिला की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह शव को बरामद कर लिया है.
लोगों को सुबह हुई जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला की गर्दन, दोनों हाथ और व अन्य अंगों को भी धारदार हथियार से काट दिया गया है. रविवार की सुबह सूचना मिलने के बाद गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की छानबीन कर रही है. मृत महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. गम्हरिया पुलिस घटनास्तल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दुष्कर्म की आशंका
बताया जा रहा है कि महिला की कहीं और दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई होगी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ट्रेन की पटरी के बीचो-बीच फेंका गया होगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
जांच के बाद स्पष्ट होगा मामला पुलिस