सरायकेला-खरसावां : जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कूदा गांव में डायन- बिसाही के मामले में महिला को प्रताड़ित करने एवं मारपीट कर उसे घायल करने के आरोप में पुलिस ने ओझा टिंकर सिंह मुंडा एवं खेमा सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने चांडिल स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने कूदा गांव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टिंकर सिंह मुंडा के घर से डायन-बिसाही के सामग्री भी मिले हैं। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही तिरुलडीह में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत डायन- बिसाही को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि डायन बिसाही जैसी घटना को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रेसवार्ता में तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश सिंह मुंडा भी उपस्थित थे।