जमशेदपुर : बागबेड़ा में होली के दिन घर में घुसकर हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में पुलिस ने घटना के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें संदीप सिंह और राकेश शर्मा शामिल है. दोनों आरोपी बागबेड़ा के ही रहने वाले हैं. इसका खुलासा विधि व्यवस्था डीएसपी ने आज पत्रकार सम्मेलन में जुगसलाई ऑफिस में किया. घटना में राकेश और संदीप के अलावा नीरज प्रसाद, पंकज प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, धनंजय सिंह, पप्पू सिंह और डीएन सिंह के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मतलाडीह से हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपी बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 6 कृष्णापुरी बस्ती का संदीप सिंह और राकेश शर्मा परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह मस्जिद रोड का रहने वाला है. दोनों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किया है. इसमें से संदीप के खिलाफ सिर्फ बागबेड़ा थाने में ही 4 मामले दर्ज हैं.
बागबेड़ा रोड नंबर 4 की है घटना
घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 4 की है. घटना में महेश के घर में घुसकर मारपीट की गई थी और गोली भी मारी गई थी. घटना के बाद महेश को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. अब महेश की हालत पहले से बेहतर है. उसके कनपट्टी को छूते हुए गोली निकल गई थी. पुलिस ने जांच के क्रम में घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है.
संदीप ने मारी थी गोली
घटना के दिन संदीप ने ही महेश सिंह को गोली मारी थी. तब उसके साथ उसके साथी भी थे. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.
पुराने विवाद को लेकर घटी थी घटना
घटना पुराने विवाद को लेकर घटी थी. 11 मार्च को एक पार्टी समारोह में संदीप और महेश पहुंचे हुए थे. इस बीच ही दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि उसी विवाद को लेकर संदीप ने महेश को गोली मारी है. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में बागबेड़ा थानेदार गोपाल कृष्ण यादव, एसआई जेवियर होरो, एएसआई संतोष कुमार, मुन्नी मोची, हवलदार अमर कुमार, आरक्षी बैजनाथ यादव आदि शामिल थे.