जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा चौक पर हुई चाकूबाजी और पत्थरबाजी करने के मामले में परसूडीह थानेदार राजेंद्र कुमार दास ने छापेमारी करके तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसका खुलासा गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता करके एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने किया।
ये हुए गिरफ्तार
परसूडीह पुलिस ने घटना के बाद बारीगोड़ा का रहने वाला रघुवीर पाठक, गदड़ा का अमित कुमार श्रीवास्तव और सूरज मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन बदमाश अब भी फरार हैं। इसमें से सुमित, बॉबी और दीपक फरार हैं। तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर परसूडीह पुलिस अब भी छापेमारी कर रही है।
भुवन और अनिमेष पर किया था चाकू से हमला
बुधवार की रात 10 बजे रघुवीर, अमित और सूरज ने नरवा पहाड़ का रहने वाला भवन और बावनगोड़ा का अभिषेक और अनिमेष पर चाकू से हमला किया था। इस बीच उसपर पत्थर से भी हमला किया गया था।
रघुवीर के पास सेबरामद हुआ है हथियार
पुलिस ने छापेमारी के दौरान रघुवीर के पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद किया है। वह पहले भी बाइक चोरी में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ टेल्को और गोविंदपुर थाने में भी कई मामले दर्ज हैं।
इनकी बनी थी टीम
छापेमारी टीम में परसूडीह के थानेदार राजेंद्र कुमार दास, एसआई दिलीप कुमार बिलुंग, दीपक कुमार मौर्य, एएसआई बोधी रजक, हवलदार राजकुमार सिंह, ठाकुर सच्चिदानंद सिंह के अलावा परसूडीह थाने की टाईगर मोबाइल टीम भी शामिल थी।