Chakradharpur : पिछले दिनों चक्रधरपुर गुरुद्वारा में प्रवेश कर रही एक महिला से सोने की चेन छिनतई करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में जमशेदपुर के परसुडीह नामोटोला निवासी सुमित सिंह उर्फ संभा व सुंदरनगर का रवि प्रसाद शामिल है। जबकि चेन को लूटने वाला अपराधी अब तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है। फरार अपराधी के पास ही लूटा हुआ सोने का चेन है। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले को लेकर चक्रधरपुर थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि महिला की रेकी करने के बाद गुरुद्वारा से चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। इधर, एक और अलग मामले में लड़की से छेड़खानी के भी मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मालुम हो कि 19 फ़रवरी की शाम चक्रधरपुर के पुराना रांची रोड स्थित सतनाम इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक रमेश छाबड़ा की धर्मपत्नी रानी छाबड़ा साप्ताहिक कीर्तन में शामिल होने के लिए गुरुद्वारा गई थीं। गुरुद्वारा में चप्पल खोलने के बाद सीढ़ी से ऊपर चढ़ रही थी। इसी बीच झपट्टा मार गिरोह के दो सदस्य महिला के पीछे-पीछे गुरुद्वारा में प्रवेश कर गए। एक युवक बाइक लेकर बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा गुरुद्वारा के अंदर जाकर पानी पीने का बहाना करते हुए सीढ़ी तक जा पहुंचा और महिला के गर्दन पर झपट्टा मार कर सोने का चेन छीन कर फरार हो गया।