सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे मास्टरमाइंड समेत दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी कर चांडिल थाना क्षेत्र के कदमडीह का रहने वाला मास्टर माइंड मो. जहीर उर्फ लादेन और कुम्हार बस्ती का रहने वाला अजित कुम्हार को चोरी की एलईडी टीवी, नगद 16 हजार, चोरी में प्रयुक्त लोहे का साबल को भी बरामद कर लिया है।
चोरी की घटना में बाकी की तलाश
चांडिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि चांडिल में हुए चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने मो. जहीर तथा अजित कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अपराधियों ने दो दिन पहले चांडिल में भाजपा सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी तथा किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
चौका में हैं पांच मामले दर्ज
संजय कुमार सिंह ने बताया कि मो. जहीर उर्फ लादेन पर चांडिल और चौका थाना में पांच मामले दर्ज है। जिसमे चांडिल थाना में चार और चौका थाना में एक मामला दर्ज है। लादेन इसके पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस
मो. जहीर की आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों एवं बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है। प्रेसवार्ता में पीएसआई अनिता कुजूर, एएसआई सुरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।