सरायकेला-खरसावां : बंगाल में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर ईचागढ़ के रास्ते बाइक से भागते समय ईचागढ़ पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गुरुवार को धर-दबोचा। दोनों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।
जिले के ईचागढ़ थाना की पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस का कहना है कि दोनों बंगाल में किसी घटना को अंजाम देकर तिरूलडीह थाना क्षेत्र के रास्ते ईचागढ़ की ओर भाग रहे थे। ईचागढ़ पुलिस की .सक्रीयता से लम्बा डुंगरी और काठघोङा के पास ग्रामीणों के सहयोग से दो बदमाशों को पकड़ लिया गया। इसमें से एक भागने मे सफल रहा । दोनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने दमाशों के पास से दो हथियार और एक पल्सर बाइक बरामद किया है।