जमशेदपुर : शनिवार सुबह जुगसलाई थाना परिसर उस वक्त अचानक हडकंप मच गया, जब एक वारंटी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. थोड़ी देर के लिए पुलिस पदाधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे पीछा कर बलदेव बस्ती इलाके से फिर से गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वारंटी को पुलिस ने कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर पकड़ा था. जैसे ही पुलिस टीम उसे लेकर वाहन से जुगसलाई थाना पहुंची, वारंटी ने चालाकी दिखाते हुए वाहन के पीछे का दरवाजा खोला और कूद कर मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला.
घटना के बाद एएसआई और एक पुलिस जवान ने तुरंत राहगीरों की बाइक का सहारा लेकर वारंटी का पीछा किया. वह थाना के पीछे स्थित बलदेव बस्ती की ओर भाग गया और एक घर में जाकर छिप गया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घर से दबोच लिया और थाने वापस ले आई.
पुलिस की सतर्कता पर उठ रहे सवाल
वारंटी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस घटना ने पुलिस की व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि वारंटी को वाहन के पिछले हिस्से में बिना किसी सुरक्षा के अकेला बैठाया गया था, जिसकी वजह से उसे भागने का मौका मिल गया.