जमशेदपुर : होली और शब-ए-बारात को ध्यान में रखते हुये शहर की पुलिस ने सोमवार को पूरे शहर में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान शहर के लोगों से होली और शब-ए-बारात को लेकर अमन-चैन कायम रखने की अपील की गयी. इस दिन शहर में विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये रैफ को भी उतारने की घोषणा जिले की डीसी विजया जाधव ने केंद्रीय शांति समिति की बैठक में की थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : होली व शब-ए-बारात पर भड़काउ पोस्ट पर होगी कार्रवाई
गोलमुरी से निकाला गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च को गोलमुरी थाने से निकाला गया. यहीं पर सभी थाना के थाना प्रभारियों को बुला लिया गया था. इसके बाद पीसीआर वैन, टाइगर मोबाइल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च मुख्य रूप से गोलमुरी, बिरसानगर, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, मानगो, साकची, आजादनगर, कदमा, सोनारी, टेल्को, बर्मामाइंस, परसुडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई आदि क्षेत्रों में किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दबंगों से रेलवे क्वार्टर खाली कराने से कतराता है रेलवे प्रशासन