JHARKHAND NEWS : प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चर्तुवेदी को जेल में बंद शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने 29 दिसंबर को धमकी दी थी. अब मामले में पुलिस ने आरोपी के बयान पर ही प्रधान संपादक के खिलाफ एफआईआर कर किया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर आरोपी के बयान पर पुलिस ने थाने में कैसे मामला दर्ज कर लिया. हालाकि इस मामले में आरोपी योगेंद्र के खिलाफ पहले ही प्रधान संपादक के बयान पर सदर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी.
आरोपी योगेंद्र तिवारी की बात करें तो वह शराब का कारोबारी के साथ-साथ बालू और जमीन का भी कारोबारी है. वह इन्हीं सब मामले के साथ-साथ मनी लाउंड्रिंग के मामले में जेल में बंद है
प्रधान संपादक को धमकी के बाद ईडी ने जेलर को भेजा था समन
जिस दिन प्रभात खबर के प्रधान संपादक को धमकी दी गई थी उसके बाद ईडी की ओर से मामले को गंभीरता से लेते हुए बिरसा मुंडा कारा के जेलर को समन भेजा गया था.