Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुए गोली मारकर हत्या और फायरिंग मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दोनों आपराधिक घटनाओं में शामिल 9 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी में बीते बुधवार रात पहाड़ी के पास हुए स्क्रैप व्यवसायी विक्की नदी के सहयोगी विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कुल 7 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़े : CHANDIL : तिरुलडीह संपदडीह में युवक ने महिला पर चलाई गोली, एमजीएम रेफर
तीन दिन के अंदर हत्याकांड का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य रूप से सुशांत सिंहदेव उर्फ टूना सिंह, सोनू वर्मा, दु:शासन महतो, सूरज तांती, जयप्रकाश महतो, राजेंद्र महंत, मानसिंह मुर्मू शामिल है. गैंगवार में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में हत्याकांड का उद्भेदन को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें टीम ने तीन दिन के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़े : JAMSHEDPUR : सिल्की ड्रॉप मिनरल वाटर में छिपकली, मैनेज करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर दे रहा था 5000 रुपये
