JHARKHAND NEWS :नक्सली नेता की पत्नी जया हेंब्रम समेत कुल 3 नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियों की ओर से 25 जुलाई को झारखंड और बिहार में नक्सली बंद की घोषणा की गई है. बंद को देखते हुए झारखंड पुलिस के साथ-साथ रेल पुलिस बल को भी सतर्क कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
बंद को देखते हुए रेल पुलिस की ओर से रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के लिए पुलिस बल को लगा दिया गया है. इसके लिए अलग से पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. अगर नक्सली बंद के दौरान कुछ होता है तो पुलिस टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.
सरकारी संपत्ति नुकसान पहुंचाना होता है लक्ष्य
नक्सली बंद को लेकर पहले देखा गया है कि सरकारी संपत्ति को ही नुकसान पहुंचाने का काम किया जाता है. खासकर रेलवे ट्रैक को ही प्रभावित करने का काम किया जाता है. 25 जुलाई की सुबह 11.30 बजे तक रेलवे ट्रैक को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा था. ट्रेनों का आवागमन पूर्व की तरह जारी है.