जमशेदपुर : मानगो डबल मर्डर का मुख्य साजिशकर्ता चौड़ा राजू की ओर से हल्दिया स्टेशन पर सरेंडर करने के बाद अब पुलिस को उसके करीबी कादिर की तलाश है. पुलिस मामले में उसकी टोह ले रही है. मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है. उसके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
चौड़ा राजू के बाद अब उसका करीबा कादिर सुर्खियों में बना हुआ है. वह पूरे कोल्हान के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा रखी है. कभी भी वह पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है.
कादिर ने की थी शूटरों की व्यवस्था
कांडा की हत्या करने में कादिर ने ही शूटरों की व्यवस्था की थी. इसके लिए शूटरों को एडवांस के रूप में 50-50 हजार रुपये दिए गये थे. काम होने के बाद मोटी रकम फिर देने की बात हुई थी. इसके पहले ही भांडा फूट गया.
टाइगर जवान की हत्या की नहीं थी योजना
घटना में मारे गए टाइगर जवान रामदेव महतो की हत्या करने की योजना नहीं थी. खुद को बचाने के लिए शूटर ने रामदेव पर गोली चलाई थी और उसकी मौत हो गई.
जमीन कारोबार में वर्चस्व ही बना कांडा की हत्या का कारण
कांडा की हत्या का करण मुख्य रूप से जमीन कारोबार ही बताया जा रहा है. जमीन को लेकर ही कांडा और चौड़ा राजू में कई सालों से तनातनी चल रही थी. अंततः उसे रास्ते से हटा दिया गया.