ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : मानगो डबल मर्डर का मुख्य साजिशकर्ता चौड़ा राजू की ओर से हल्दिया स्टेशन पर सरेंडर करने के बाद अब पुलिस को उसके करीबी कादिर की तलाश है. पुलिस मामले में उसकी टोह ले रही है. मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है. उसके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर पुलिस का काम हल्दिया पुलिस ने किया आसान
चौड़ा राजू के बाद कादिर सुर्खियों में
चौड़ा राजू के बाद अब उसका करीबा कादिर सुर्खियों में बना हुआ है. वह पूरे कोल्हान के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा रखी है. कभी भी वह पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है.
