Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी राहुल कुमार की मौत मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पिता अश्विनी कुमार के बयान पर रवि रजक (रानीकुदर निवासी) और एक अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। मालुम हो कि राहुल ने गुरुवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राहुल आईडीएफसी बैंक के फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार गुुरुवार रात 11 बजे राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रमाडा होटल के सामने खड़ा था। राहुल काफी नशे में था। घर छोड़ने की बात पर राहुल का गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया। राहुल ने उसे एक तमाचा भी जड़ दिया। यह देख रवि रजक दोस्तों के साथ पहुंचा और राहुल को पीटने लगा। इस बीच पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ देख सबको लाठी मारकर भगाया। राहुल की गर्लफ्रेंड स्कूटी से अपने घर चली गई। राहुल भी घर निकल गया। इस मामले में पहले मृतक के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि राहुल को पुलिस ने भी पीटा था जिसके चलते भी वह परेशान था।