जमशेदपुर : बिष्टूपुर के धतकीडीह बी ब्लॉक में तीन दिनों पूर्व लीव इन में रहनेवाली महिला के घर से पुलिस ने बड़कू का शव बरामद किया था. तब बड़कू के पिता ने कहा था कि बेटे की हत्या महिला ने की है. आरोप लगाया गया था कि महिला ने दो साल पहले बेटे को अपने जाल में फंसा लिया था. बावजूद पुलिस ने बड़कू के पिता की बात नहीं सुनी.
