जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उसकी जानकारी स्थानीय थाना क्षेत्र के लोगों ने ही पुलिस को दी थी. इसके बाद उसकी घेराबंदी कर धर-दबोचा गया. पुलिस उसे हथियार के साथ थाने पर लेकर आयी है. पुलिस फिलहाल उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि घटना सही है, लेकिन अभी आगे की जांच चल रही है.
छपरहिया मुहल्ला का है रहने वाला
गिरफ्तार युवक का नाम पिंटू कुमार बताया जा रहा है वह जुगसलाई थाना क्षेत्र के छपरहिया मुहल्ला का रहने वाला है. आखिर उसके पास हथियार कहां से आया. इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.
आरपी पटेल स्कूल मैदान से गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि युवक की गिरफ्तारी जुगसलाई के ही आरपी पटेल स्कूल मैदान से की गई है. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब वह अकेला ही मैदान में बैठा हुआ था. पुलिस को लग रहा है कि हो सकता है युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो. मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.