चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना प्रभारी के द्वारा चक्रवाती तूफान से बचाव एवं राहत कार्यों के तहत क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क अभियान संचालित किया जा रहा है। लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है। प्राकृतिक आपदा के दौरान भारी बारिश एवं तेज हवा के बहाव से जान-माल को सुरक्षित करने हेतु जैंतगढ़ एवं मुंडई पंचायत में जलजमाव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वहां रहने वाले वासियों को कादोकोड़ा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसकटा में सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।