बिहार पुलिस की नई पहल की शुरूआत गोपालगंज से की गई है. इसके बाद बारी-बारी से सभी थाना क्षेत्रों में इस तरह का मुहिम चलाने की योजना है. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि मुख्यालय के निर्देश पर इस तरह की पहल शुरू की गई है. इसके माध्यम से पुलिस लोगों का विश्वास जितने का प्रयास कर रही है. एसपी का कहना है कि जो लोग ऑनलाइन शिकायत कर रहे हैं. उसका भी समाधान किया जा रहा है. उनके सरकारी मोबाइल या वाट्सएप नंबर पर भी लोग शिकायत कर सकते हैं.
BIHAR NEWS : बिहार पुलिस की ओर से एक अनोखी पहल शुरू की गई है. इस क्रम में पुलिस थाना क्षेत्र के एक-एक घरों में जाकर समस्याएं सुन रही है और इसका समाधान भी किया जा रहा है. इसके लिए थाना क्षेत्र में कई पुलिस वालों को लगाया गया है. पुलिस वाले घर पर पहुंचते ही लोगों को नमस्ते कहकर उनका सम्मान कर रही है.
घर का दरवाजा खुलता है और सामने पुलिस को देख लोग हैरत में पड़ रहे हैं. जब पुलिस वाले के मुंह से नमस्ते शब्द लोग सुन रहे हैं तो उन्हें अपनी आंखों और कानों पर विश्वास नहीं हो रहा है.