जमशेदपुर
सोनारी थाना क्षेत्र के न्यू पांडेय कालोनी में अड्डेबाजी की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में दारोगा सुमित कुमार और पुलिसकर्मी वीरेन्द्र कुमार दास घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार देर रात की है. हमला के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दारोगा सुमित कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बीरेंद्र कुमार को हल्की चोटें आई हैं. सूचना पर सिटी एसपी के विजय शंकर समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे. स्थानीय निवासी अनीस ने बताया कि उनके घर के बाहर बस्ती के ही कालिया, प्रमोद, गबरू, दया समेत अन्य युवक गांजा का सेवन करते हैं. इसको लेकर शुक्रवार को उनकी भाभी ने सोनारी थाना में शिकायत की थी. इसके बाद सोनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी को वहां से भगाने का प्रयास किया तो, सभी पुलिस के साथ ही उलझ गए. मारपीट शुरू कर दी. पत्थरबाजी भी करने लगे. ये देखकर दारोगा और पुलिसकर्मी को छोड़कर बाकी पुलिस कर्मी जान बचाकर भाग निकले. दारोगा सुमित कुमार भीड़ के हत्थे चढ़ गए जिसके बाद सभी ने पत्थर से मारकर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. गौरतलब है कि चार दिन पहले सोनारी मरीन ड्राइव में लूटपाट करने वालों ने कदमा थाना के दारोगा शशि कपूर पर पत्थर से हमला कर दिया था. घटना में दारोगा का सिर फट गया था. मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था
ASI की हालत नाजुक – डी एस पी
इस सबंध में डी एस पी (हेड क्वाटर -2) कमल किशोर ने बताया कि सोनारी थाना के पांडे मोहल्ला से एक महिला ने सोनारी थाना में
शिकायत की थी कि कुछ लड़के उस घर से पास अड़डेबाजी और नशाबाजी करते है। उसी शिकायत पर गश्ती दल पहुंची तो गश्ती दल
पर उन असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में ए एस आई सुमीत कुमार को काफी चोटे आई है। जिनकी स्थिती गंभीर बनी
हुई है। जबकि दुसरा सिपाही को भी चोटे आई है। दोनो को इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा सभी की पहचान कर ली गई है, जल्द
उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।